प्रियंका चोपड़ा का बर्थडे स्पेशल: साड़ी में देसी गर्ल का क्लासी अंदाज!
प्रियंका चोपड़ा का बर्थडे
18 जुलाई यानी आज बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ने वाली ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा का जन्मदिन है.
Credit: Pinterestदेसी गर्ल वाले अंदाज
इस खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं उन बेहद खास पलों पर, जब प्रियंका ने दिलकश साड़ियों में अपने देसी गर्ल वाले अंदाज को फिर से जिया.
Credit: Pinterestप्रियंका का देसी स्टाइल
चाहे वो रेड कार्पेट हो या पारंपरिक फंक्शन, हर बार प्रियंका ने साबित किया कि देसी स्टाइल में जो बात है, वो कहीं और नहीं!
Credit: Pinterestरेड सिल्क साड़ी
रेड सिल्क साड़ी को ट्रेडिशनल अंदाज में कैरी कर प्रियंका ने फेस्टिव स्टाइल को और खास बना दिया.
Credit: Pinterestरेड जॉर्जेट साड़ी
रेड प्लेन जॉर्जेट साड़ी पर व्हाइट लेस बॉर्डर के साथ प्रियंका ने इसे बोल्ड लुक दिया. पार्टी के लिए आइडियल चॉइस.
Credit: Pinterestब्लैक नेट साड़ी
फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज के साथ ब्लैक नेट साड़ी में प्रियंका का ग्रेसफुल और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.
Credit: Pinterestव्हाइट साड़ी विद ब्लैक प्रिंट
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए ऑफ-व्हाइट साड़ी पर ब्लैक प्रिंट और लेस बॉर्डर वाला यह स्टाइल परफेक्ट है. बजट फ्रेंडली भी – 2-3 हजार में मिल सकती है.
Credit: Pinterest View More Web Stories