इस हसीना के धोखे की वजह से खुद को सिगरेट से जलाते थे राज कपूर


2024/09/05 13:21:41 IST

राज कपूर की लव स्टोरी

    जब भी राज कपूर की बात होती है, तो उनकी फिल्मों के साथ-साथ एक हसीना के नाम का भी जिक्र होता है.

Credit: x

राज कपूर

    इस हसीना का नाम नरगिस है जिससे राज कपूर बेहद प्यार करते थे.

Credit: x

बेशुमार प्यार

    ऐसे नहीं है कि सिर्फ राज कपूर ही नरगीस पर फिदा थे बल्कि एक्ट्रेस भी उनसे बेशुमार प्यार करती थी.

Credit: x

शादी

    दोनों एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे पर आगे चलकर उनके बीच सब सही नहीं चला जिस वजह से उनका रिश्ता टूट गया.

Credit: x

नरगिस

    साल 1958 में नरगिस ने राज कपूर को छोड़कर सुनील दत्त के साथ शादी की.

Credit: x

नरगिस की शादी

    नरगिस की शादी के बाद राज कपूर पूरी तरह से टूट गए थे, वो बाथरूम में जाकर बुरी तरह रोते थे.

Credit: x

राज कपूर

    हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह खुद को सिगरेट से चलाते थे.

Credit: x

राज कपूर-नरगिस

    राज कपूर के मुताबिक, नरगिस ने उन्हें धोखा दिया था इस वाकये का जिक्र मधु जैन की एक किताब में किया गया है.

Credit: x

ब्रेकअप का दर्द

    नरगिस से दूर होने के बाद भी उनको यकीन नहीं होता था की वो अब उनके लाइफ में नहीं है.

Credit: x

ब्रेकअप का सच

    इसी वजह से राज कपूर खुद को सिगरेट से जलाते थे क्योंकि वो इस सच को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे.

Credit: x

View More Web Stories