इस हसीना के धोखे की वजह से खुद को सिगरेट से जलाते थे राज कपूर
राज कपूर की लव स्टोरी
जब भी राज कपूर की बात होती है, तो उनकी फिल्मों के साथ-साथ एक हसीना के नाम का भी जिक्र होता है.
Credit: xराज कपूर
इस हसीना का नाम नरगिस है जिससे राज कपूर बेहद प्यार करते थे.
Credit: xबेशुमार प्यार
ऐसे नहीं है कि सिर्फ राज कपूर ही नरगीस पर फिदा थे बल्कि एक्ट्रेस भी उनसे बेशुमार प्यार करती थी.
Credit: xशादी
दोनों एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे पर आगे चलकर उनके बीच सब सही नहीं चला जिस वजह से उनका रिश्ता टूट गया.
Credit: xनरगिस
साल 1958 में नरगिस ने राज कपूर को छोड़कर सुनील दत्त के साथ शादी की.
Credit: xनरगिस की शादी
नरगिस की शादी के बाद राज कपूर पूरी तरह से टूट गए थे, वो बाथरूम में जाकर बुरी तरह रोते थे.
Credit: xराज कपूर
हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह खुद को सिगरेट से चलाते थे.
Credit: xराज कपूर-नरगिस
राज कपूर के मुताबिक, नरगिस ने उन्हें धोखा दिया था इस वाकये का जिक्र मधु जैन की एक किताब में किया गया है.
Credit: xब्रेकअप का दर्द
नरगिस से दूर होने के बाद भी उनको यकीन नहीं होता था की वो अब उनके लाइफ में नहीं है.
Credit: xब्रेकअप का सच
इसी वजह से राज कपूर खुद को सिगरेट से जलाते थे क्योंकि वो इस सच को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे.
Credit: x View More Web Stories