कैसा था शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी का रिश्ता देखिए तस्वीरें
shefali_(19)
शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती थी.
Credit: Instagramरोमांटिक तस्वीरें
दोनों ने साल 2014 में शादी की थी और तब से लेकर अब तक कई बार सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरों के जरिए अपने प्यार का इजहार किया था.
Credit: Instagramकेमिस्ट्री
हर फोटो में दोनों की केमिस्ट्री और एक-दूसरे के लिए सम्मान झलकता था.
Credit: Instagramअधूरा रिश्ता
लेकिन अब यह रिश्ता अधूरा रह गया. शेफाली के असमय निधन ने पराग को पूरी तरह तोड़ दिया है.
Credit: Instagramshefali_(22)
अस्पताल से लेकर अंतिम संस्कार तक के वीडियो में उनका दर्द साफ झलकता है.
Credit: Instagramडिनर पार्टी में पहली मुलाकात
एक कॉमन फ्रेंड की डिनर पार्टी में पहली मुलाकात के बाद ‘नच बलिए 5’ के सेट पर पराग ने शेफाली को प्रपोज किया था.
Credit: Instagram4 साल तक डेटिंग
करीब चार साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. 11 साल साथ रहने के बाद आज पराग अकेले रह गए हैं, लेकिन शेफाली के साथ बिताए हर पल की यादें और वो खूबसूरत तस्वीरें हमेशा जिंदा रहेंगी.
Credit: Instagram View More Web Stories