सलमान खान ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपना 60वां जन्मदिन


2025/12/27 14:17:04 IST

प्राइवेट सेलिब्रेशन

    सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन हमेशा की तरह अपने पनवेल फार्महाउस पर मनाया. यह एक क्लोज-निट पार्टी थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. कोई बड़ा पब्लिक इवेंट नहीं था.

पापा सलीम खान के साथ केक कटिंग

    पार्टी के अंदर सलमान ने पिता सलीम खान का हाथ पकड़कर केक काटा. यह मोमेंट काफी इमोशनल था, जिसमें सोहेल खान और आयुष शर्मा भी नजर आए.

पैपराजी के साथ केक कटिंग

    पार्टी से पहले सलमान फार्महाउस के बाहर आए पैपराजी और फैंस के साथ बड़ा केक काटा. उन्होंने खुद केक खिलाया, हग किया और मुस्कुराते हुए पोज दिए. क्लीन शेव लुक में ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने सलमान बेहद हैंडसम लग रहे थे.

स्टार स्टडेड गेस्ट लिस्ट

    पार्टी में एमएस धोनी, संजय दत्त, संगीता बिजलानी, तब्बू, रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम, हुमा कुरैशी, मीका सिंह, जेनेलिया-रितेश देशमुख, आदित्य रॉय कपूर और कई अन्य सितारे पहुंचे. खान परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद थे.

परिवार का पूरा साथ

    सलीम खान, सलमा खान, अरबाज-सशुरा, सोहेल, अर्पिता-आयुष, अलवीरा, भतीजे अरहान-निर्वाण और भांजी आयत-अहिल सभी ने जश्न में हिस्सा लिया. आयत का बर्थडे भी इसी दिन है, इसलिए डबल सेलिब्रेशन हुआ.

स्पेशल ट्रिब्यूट

    डायरेक्टर्स ने सलमान के करियर पर एक खास वीडियो ट्रिब्यूट तैयार किया. साथ ही, उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर या अपडेट जन्मदिन पर रिलीज होने की उम्मीद थी, जो फैंस के लिए बड़ा गिफ्ट बना.

View More Web Stories