66 की उम्र में भी फिट! जानिए संजय दत्त का फिटनेस फार्मूला


2025/07/29 15:56:26 IST

66 की उम्र में भी फिट

    संजय दत्त ने आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 66 साल की उम्र में भी वो बिल्कुल फिट नजर आते है.

Credit: X

दिन में 6 बार खाना

    उनके फिट रहने का राज उनकी डायट है. वे दिन में 3 भारी भोजन की बजाय 6 छोटे-छोटे मील लेते हैं.

Credit: X

हेल्दी फूड का चयन

    उनकी डायट में उबला हुआ चिकन, एवोकाडो, अंडे की सफेदी जैसे हेल्दी ऑप्शन शामिल हैं.

Credit: X

म्यूसली से सुबह की शुरुआत

    सुबह उठते ही वे म्यूसली खाते हैं जो एनर्जी देता है.

Credit: X

प्रोटीन और हेल्दी फैट जरूरी

    डायट में प्रोटीन और हेल्दी फैट जैसे बटर व एवोकाडो शामिल करते हैं.

Credit: X

सलाद और फल भी खाते हैं

    दिन में फल और सलाद का भी सेवन करते हैं जो फाइबर से भरपूर होता है.

Credit: X

एक्सरसाइज भी जरूरी

    उनका मानना है कि एक्टर्स को फिट रहने के लिए जिम जाना और वर्कआउट करना जरूरी है.

Credit: X

View More Web Stories