66 की उम्र में भी फिट! जानिए संजय दत्त का फिटनेस फार्मूला
66 की उम्र में भी फिट
संजय दत्त ने आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 66 साल की उम्र में भी वो बिल्कुल फिट नजर आते है.
Credit: Xदिन में 6 बार खाना
उनके फिट रहने का राज उनकी डायट है. वे दिन में 3 भारी भोजन की बजाय 6 छोटे-छोटे मील लेते हैं.
Credit: Xहेल्दी फूड का चयन
उनकी डायट में उबला हुआ चिकन, एवोकाडो, अंडे की सफेदी जैसे हेल्दी ऑप्शन शामिल हैं.
Credit: Xम्यूसली से सुबह की शुरुआत
सुबह उठते ही वे म्यूसली खाते हैं जो एनर्जी देता है.
Credit: Xप्रोटीन और हेल्दी फैट जरूरी
डायट में प्रोटीन और हेल्दी फैट जैसे बटर व एवोकाडो शामिल करते हैं.
Credit: Xसलाद और फल भी खाते हैं
दिन में फल और सलाद का भी सेवन करते हैं जो फाइबर से भरपूर होता है.
Credit: Xएक्सरसाइज भी जरूरी
उनका मानना है कि एक्टर्स को फिट रहने के लिए जिम जाना और वर्कआउट करना जरूरी है.
Credit: X View More Web Stories