क्या है कैटरीना कैफ की ग्लोइंग स्किन का राज


2025/09/20 15:12:48 IST

सुबह की शुरुआत हाइड्रेशन के साथ

    कैटरीना दिन की शुरुआत दो गिलास गर्म पानी और ताजे सेलरी जूस से करती हैं. यह शरीर को डिटॉक्स करता है और स्किन को अंदर से एनर्जाइज करता है.

Credit: Instagram

फेस मसाज का कमाल

    कुछ बूंदे फेस मसाज ऑयल की लगाकर हल्के हाथों से मसाज करती हैं. यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, तनाव कम करता है और चेहरे को प्राकृतिक लिफ्ट और कंटूरिंग देता है.

Credit: Instagram

हाइलूरोनिक एसिड युक्त प्राइमर

    कैटरीना के फेवरेट हैं Kay Beauty के इल्युमिनेटिंग प्राइमर ड्रॉप्स, जो हल्की, ड्यूवी फिनिश देती हैं. यह बिना भारी महसूस कराए ग्लो देती है.

Credit: Instagram

अंदर से पोषण और हाइड्रेशन

    वह स्किन को सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी नमी और पोषण देती हैं. पानी और जूस से हाइड्रेशन बनाए रखना उनका अहम नियम है.

Credit: Instagram

हल्के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

    वह लेस-इज-मोर अप्रोच अपनाती हैं. भारी मेकअप की जगह हल्के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिससे त्वचा प्राकृतिक रूप से दमकती है.

Credit: Instagram

सही लाइफस्टाइल भी जरूरी

    स्किन के लिए रूटीन सिर्फ प्रोडक्ट्स तक सीमित नहीं है. सही नींद, स्ट्रेस कम करना और खुद का ख्याल रखना भी उनकी चमक का हिस्सा है.

Credit: Instagram

View More Web Stories