Met Gala 2025 में शाहरुख-प्रियंका ने रीक्रिएट किया डॉन वाला लुक, देखें फोटो


2025/05/06 17:44:20 IST

Met Gala 2025

    Met Gala 2025 में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा का लुक देखते ही बन रहा था.

Credit: x

पोल्का डॉटेड ड्रेस

    शाहरुख ने जहां सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया गया ऑल-ब्लैक सूट पहना, वहीं प्रियंका ओलिवियर रूस्टिंग की पोल्का डॉटेड ड्रेस में नजर आई.

Credit: x

'डॉन' लुक

    दिलचस्प बात ये रही कि दोनों का ये लुक उनकी 2006 की फिल्म 'डॉन' से मेल खाता था.

Credit: x

शाहरुख ब्लैक सूट

    उस फिल्म में भी शाहरुख ब्लैक सूट में और प्रियंका पोल्का ड्रेस में नजर आई

Credit: x

Met Gala लुक

    अब दोनों का Met Gala लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया है. एक यूजर ने दोनों की पुरानी और नई तस्वीरें शेयर कर लिखा, "डॉन और रोमा ने मेट गाला टेक ओवर कर लिया

Credit: x

फैन्स का रिएक्शन

    सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार दोनों के इस स्टाइल को लेकर तारीफें कर रहे हैं और इसे 'फैशन थ्रोबैक' बताया जा रहा है.

Credit: x

ब्लैक सूट

    दरअसल उन दिनों भी शाहरुख को ब्लैक सूट प्रियंका को ऐसे ही पोल्का डॉटेड ड्रेस में देखा गया था.

Credit: x

View More Web Stories