ये थीं बॉलीवुड की पहली बिकनी गर्ल, तन्हाई में गुजारे थे आखिरी पल
पहली बिकनी गर्ल
बॉलीवुड की पहली बिकनी गर्ल नलिनी जयवंत थी. उनकी खूबसूरती और मुस्कुराहट का हर कोई दीवाना था.
Credit: googleनलिनी जयवंत का जन्म
नलिनी जयवंत का जन्म 18 फरवरी, 1926 को मुंबई में हुआ था. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है.
Credit: googleडांस का शौक
नलिनी जयवंत एक समय में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थीं. उन्हें बचपन से डांस का शौक था.
Credit: googleपहली फिल्म
डायरेक्टर चेमनलाल देसाई राधिका नाम की फिल्म बना रहे थे. उन्होंने एक पार्टी में नलिनी को देखा और अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया.
Credit: googleदो शादियां
एक्ट्रेस ने डायरेक्टर चिमनलाल के बेटे वीरेंद्र देसाई से शादी की थी, लेकिन सालों में शादी टटू गई. फिर नलिनी ने एक्टर प्रभुदयाल से शादी कर ली.
Credit: googleकैसे बनीं पहली बिकनी गर्ल
नलिनी को बॉलीवुड की पहली बिकनी गर्ल कहा जाता है. वह पहली एक्ट्रेस थीं जिन्होंने फिल्म में स्विमसूट पहना था. ये आउटफीट उन्होंने संग्राम (1950) के लिए पहना था.
Credit: googleतन्हाई में गुजरे आखिरी दिन
नलिनी ने दो शादियां की थीं, लेकिन उनकी एक भी औलाद नहीं हुई. शायद इसी गम में पति के जाने के बाद वह अकेली हो गईं.
Credit: google View More Web Stories