7 साल की उम्र में झेला मां के लिए दर्द, अब तुलसी बनकर लौटीं स्मृति ईरानी
टेलीविजन की आइकॉनिक एक्ट्रेस
टेलीविजन की आइकॉनिक एक्ट्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं,
Credit: x17 साल बाद
17 साल बाद अपने मशहूर किरदार ‘तुलसी’ के साथ. शो के साथ फिर से टीव पर कमबैक कर रही हैं.
Credit: xपुराने दर्द
इस बीच हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने एक पुराने दर्द को साझा कर सभी को भावुक कर दिया.
Credit: x करण जौहर से बातचीत
मोजो स्टोरी पर करण जौहर से बातचीत में स्मृति ने बताया कि सिर्फ 7 साल की उम्र में उनकी मां को घर छोड़ना पड़ा.
Credit: xजीवन
उन्होंने कहा कि उनका जीवन असल में ‘अग्निपथ’ है जिसका मकसद था मां को सम्मान और एक सुरक्षित घर देना.
Credit: xस्मृति
स्मृति ने बताया, “मेरी मां ने हमेशा किराए के मकानों में जीवन बिताया. 6 साल पहले मैंने उनके लिए घर लिया, लेकिन आज भी वह मुझे किराया देती हैं ताकि आत्मसम्मान बना रहे.”
Credit: xस्टार प्लस पर प्रसारित
आपको बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा.
Credit: x View More Web Stories