गोविंदा की नहीं बल्कि साउथ के इस सुपरस्टार की दीवानी हैं सुनीता अहुजा
बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार
गोविंदा भले ही बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार हों और उनके करोड़ों फैंस हों, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा खुद एक साउथ सुपरस्टार की दीवानी हैं.
Credit: instagramअल्लू अर्जुन
हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अल्लू अर्जुन की जबरदस्त फैन बन चुकी हैं.
Credit: instagram'पुष्पा' और 'पुष्पा 2'
उन्होंने बताया कि उन्होंने 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' दोनों फिल्में देखी हैं और अल्लू अर्जुन के अभिनय ने उन्हें पूरी तरह प्रभावित कर दिया है.
Credit: instagramअल्लू अर्जुन की फैन
सुनीता ने कहा, “बाप रे बाप… मैं तो अल्लू अर्जुन की फैन हो गई. जब भी हैदराबाद जाऊंगी तो उनसे जरूर मिलूंगी.”
Credit: instagramअल्लू अर्जुन तारीफ
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तारीफ केवल अल्लू अर्जुन की सिक्स-पैक बॉडी या लुक्स की वजह से नहीं है, बल्कि उनके शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें फैन बना दिया है.
Credit: instagramफेवरेट हीरो
सुनीता पहले भी कई बार कह चुकी हैं कि धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन उनके फेवरेट हीरो हैं, लेकिन अब नई पीढ़ी से वह अल्लू अर्जुन को पसंद करती हैं.
Credit: instagramअल्लू अर्जुन
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' दुनियाभर में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और उनका स्टारडम नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है.
Credit: instagram View More Web Stories