सनी लियोनी का हॉट अंदाज! डीपनेक ब्लाउज और ओवरकोट में शेयर किया फोटो


2025/07/01 16:31:49 IST

लेटेस्ट फोटोशूट

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram

सनी सिल्वर

    इन तस्वीरों में सनी सिल्वर स्टोन्स से जड़े डीपनेक ब्लाउज और व्हाइट स्कर्ट में नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram

रॉयल लुक

    उन्होंने इस लुक के साथ व्हाइट लॉन्ग ओवरकोट पहना, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना रहा है.

Credit: Instagram

मैचिंग सिल्वर नेकलेस

    सनी ने मैचिंग सिल्वर नेकलेस पहना और चोटी को सिल्वर लेस से सजाया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Credit: Instagram

स्टाइलिश पोज

    तस्वीरों में कभी उन्होंने ओवरकोट पहनकर पोज दिए तो कभी उसे उतारकर स्टाइलिश पोज करती नजर आई.

Credit: Instagram

मेकअप

    उनका मेकअप काफी नैचुरल रखा गया है, जिससे उनका चेहरा और भी ग्लोइंग लग रहा है.

Credit: Instagram

View More Web Stories