Cannes के रेड कार्पेट के लिए इस एक्ट्रेस की ड्रेस 222 घंटे में बनी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस एक्ट्रेस की खूब चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस ने कान फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन फिल्म 'ओह कनाडा' की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया.
Credit: social mediaदीप्ति सिधवानी
एक्ट्रेस का नाम दीप्ति सिधवानी है. दीप्ति ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एपिसोडिक रोल किए हैं.
Credit: social mediaइवेंट होस्ट
वह शो में होने वाले कई इवेंट को होस्ट करते दिखीं, तो कभी पोपटलाल के लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखीं.
Credit: social mediaरेड कार्पेट
दीप्ति सिधवानी रेड कार्पेट पर थाई-हाई स्लिट ऑफ-शोल्डर गोल्ड सेक्विन गाउन पहनकर उतरीं. उन्होंने कान के चौथे दिन फिल्म 'ओह कनाडा' की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया.
Credit: social media मैचिंग प्लेन लॉन्ग
गाउन को मैचिंग प्लेन लॉन्ग केप के साथ पेयर किया गया था
Credit: social media 'मिस नॉर्थ इंडिया'
एक्ट्रेस 'मिस नॉर्थ इंडिया' का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Credit: social media View More Web Stories