उर्फी जावेद बनीं द ट्रेटर्स की विनर, इनोसेंट टीम ने मारी बाजी


2025/07/04 15:32:03 IST

अमेजन प्राइम वीडियो

    अमेजन प्राइम वीडियो के चर्चित रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का पहला सीजन धमाकेदार अंदाज़ में खत्म हो गया है.

Credit: Instagram

फिनाले एपिसोड

    फिनाले एपिसोड में करण जौहर ने शो के विजेताओं के नाम की घोषणा की, जिसमें किसी एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स ने बाजी मारी है.

Credit: Instagram

उर्फी जावेद

    उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने मिलकर शो जीत लिया और 'इनोसेंट' टीम की शानदार जीत दर्ज की.

Credit: Instagram

इनोसेंट टीम ने पलट दी चाल

    शो की खास बात ये रही कि दर्शकों को लंबे समय तक यही लग रहा था कि ट्रेटर्स ही फिनाले तक पहुंचकर जीत जाएंगे, लेकिन आखिरी मोड़ पर इनोसेंट टीम ने पूरी चाल पलट दी

Credit: Instagram

उर्फी

    उर्फी और निकिता ने बड़ी चालाकी से ट्रेटर्स को बेनकाब किया और 70 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम की, जो दोनों में बराबर बांटी जाएगी.

Credit: Instagram

उर्फी का दिल जीतने वाला बयान

    खास बात ये रही कि उर्फी ने दिल जीतने वाला बयान देते हुए निकिता से कहा कि अगर वो पूरी रकम लेना चाहें तो ले सकती हैं.

Credit: Instagram

View More Web Stories