उर्फी जावेद बनीं द ट्रेटर्स की विनर, इनोसेंट टीम ने मारी बाजी
अमेजन प्राइम वीडियो
अमेजन प्राइम वीडियो के चर्चित रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का पहला सीजन धमाकेदार अंदाज़ में खत्म हो गया है.
Credit: Instagramफिनाले एपिसोड
फिनाले एपिसोड में करण जौहर ने शो के विजेताओं के नाम की घोषणा की, जिसमें किसी एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स ने बाजी मारी है.
Credit: Instagramउर्फी जावेद
उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने मिलकर शो जीत लिया और 'इनोसेंट' टीम की शानदार जीत दर्ज की.
Credit: Instagramइनोसेंट टीम ने पलट दी चाल
शो की खास बात ये रही कि दर्शकों को लंबे समय तक यही लग रहा था कि ट्रेटर्स ही फिनाले तक पहुंचकर जीत जाएंगे, लेकिन आखिरी मोड़ पर इनोसेंट टीम ने पूरी चाल पलट दी
Credit: Instagramउर्फी
उर्फी और निकिता ने बड़ी चालाकी से ट्रेटर्स को बेनकाब किया और 70 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम की, जो दोनों में बराबर बांटी जाएगी.
Credit: Instagramउर्फी का दिल जीतने वाला बयान
खास बात ये रही कि उर्फी ने दिल जीतने वाला बयान देते हुए निकिता से कहा कि अगर वो पूरी रकम लेना चाहें तो ले सकती हैं.
Credit: Instagram View More Web Stories