विक्की जैन बिग बॉस से बाहर आते ही आयशा खान संग पार्टी करने पहुंचे


2024/01/25 13:54:36 IST

बिग बॉस

    बिग बॉस टीवी का सबसे फेमस शो है, जिसे लोग देखना अधिक पसंद करते हैं.

अंकिता लोखंडे

    बिग बॉस टीवी का विजेता बहुत जल्द घोषित होने वाला है, और इसका फिनाले आने वाले 28 जनवरी को है. इस शो में ज्यादा सर्खियों में रहने वाली टीवी की बहू अंकिता लोखंडे हैं.

विक्की जैन

    अंकिता लोखंडे की वजह से ही उनके पति विक्की जैन को दर्शकों का खूब प्यार मिला.

पहचान

    इस शो के दौरान उन्हें पहचान के साथ खूब पैसे मिले जिसे सुन लोगों की चीख निकल रही है.

एपीसोड

    विक्की जैन एक एपिसोड के लिए 71,000 चार्ज लेते थे. जिसका अगर हिसाब लगाया जाए, तो एक सप्ताह में करीब 5 लाख रूपए हो गए. जबकि अगर सारे एपीसोड का पैसा जोड़ा जाए, तो 70 लाख रुपए विक्की ने शो को दौरान कमा लिए हैं.

आयशा खान

    विक्की जैन बिग बॉस शो से बाहर आते ही सबसे पहले आयशा खान के साथ पार्टी करने पहुंचे.

अंकिता लोखंडे

    जबकि अंकिता लोखंडे ने अपने पति से कहा था कि तुम बाहर जाकर अकेले पार्टी मत करना, जब तुम मैं आ जाऊंगी तब साथ में पार्टी करेंगे.

View More Web Stories