क्या होता है IVF जिसके जरिए सिद्धू मूसेवाला की मां हुई प्रेग्नेंट


2024/02/27 18:23:18 IST

सिद्धू मूसेवाला

    हाल ही में खबर आई है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

Credit: google

लोग हैरान

    इस खबर को सुनकर सभी हैरान हो रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि, इस उम्र में वह बच्चे को कैसे जन्म दे रही हैं.

Credit: google

IVF क्या होता है

    तो चलिए जानते हैं, IVF क्या होता है और कैसे इसकी मदद से किसी भी उम्र में मां बन सकते हैं.

Credit: google

IVF

    बता दें कि, माता पिता बनने की उम्मीद खो चुके लोगों के लिए IVF एक वरदान की तरह है.

Credit: google

प्रोसेस

    इस प्रोसेस के दौरान महिला के ओवरी से अंडा बाहर निकालकर इसे स्पर्म के साथ लैब में फर्टिलाइजर किया जाता है और बार इस फर्टिलाइज्ड एग को फिर महिला के गर्भ में रख दिया जाता है.

Credit: google

IVF का मतलब

    IVF का मतलब इन विट्रो फर्टिलाइजेशन होता है. जब कोई कोई कपल कंसीव करने में असमर्थ होता है तो यह विधि उन्हें ऐसा करने में मदद करती है.

Credit: google

इन लोगों के लिए है फायदेमंद

    IVF उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कई कारणों जैसे अंडे, शुक्राणु, या गर्भावस्था से संबंधित दूसरी तरह की बीमारियों की वजह से गर्भधारण करने में असमर्थ हैं.

Credit: google

View More Web Stories