क्यों चर्चा में हैं अहान पांडे
फिल्म 'सैयारा'
अहान पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सैयारा' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 18 जुलाई को रिलीज हो रही है.
Credit: Instagramअहान की उम्र
फिलहाल अहान 27 साल के हैं और इस साल दिसंबर में 28 साल के हो जाएंगे. अहान का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ है.
Credit: Instagramस्कूलिंग और पढ़ाई
उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से की और मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया.
Credit: Instagramपरिवार में कौन-कौन?
अहान के पिता चिक्की पांडे एक बिजनेसमैन हैं, जबकि मां डिएन पांडे फिटनेस एक्सपर्ट हैं.
Credit: Instagramफिल्मी कनेक्शन
अहान का फिल्मी नाता गहरा है बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे उनके चाचा हैं और अनन्या पांडे उनकी कजिन.
Credit: Instagramबना चुके हैं दो शॉर्ट फिल्में
अहान दो शॉर्ट फिल्में 'फिफ्टी' और 'जॉलीवुड' बना चुके हैं, जिनके स्क्रीनप्ले भी उन्होंने ही लिखे.
Credit: Instagramयशराज फिल्म्स से डेब्यू
उन्होंने यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया और अब वहीं से एक एक्टर के तौर पर 'सैयारा' फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं.
Credit: Instagram View More Web Stories