क्या आप भी चाहते हैं वजन बढ़ाना, तो खाएं ये पांच आयुर्वेदिक पाउडर


2024/02/10 13:34:30 IST

पतला शरीर

    पतला शरीर देखने में बेहद खराब लगता है, साथ ही ये आपके आत्मविश्वास को कम करता है.

Credit: सोशल मीडिया

वजन

    देखा जाता है कई लोग अपने वजन को लेकर परेशान रहते हैं, कुछ पतला होना चाहते हैं, तो कुछ मोटा होना.

Credit: सोशल मीडिया

संतुलित आहार

    शरीर का वजन बढ़ाने के लिए संतुलित आहार खाना बहुत जरूरी होता है, मगर कई बार सही खाना खाने से भी आप मोटे नहीं होते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

आयुर्वेदिक

    इस हालात में आपको आयुर्वेदिक पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए.

Credit: सोशल मीडिया

अश्वगंधा

    आप हर दिन अश्वगंधा के चूर्ण को दूध में डालकर पीना शुरू कर दें.

Credit: सोशल मीडिया

सफेद मूसली

    सफेद मूसली का सेवन भी आपको मोटा होने में मदद करता है.

Credit: सोशल मीडिया

मुलेठी

    मुलेठी वजन बढ़ाने के साथ कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देती है.

Credit: सोशल मीडिया

यष्टिमधु

    यष्टिमधु नामक जड़ी बूटी आपके वजन को अधिक तेजी से बढ़ाता है.

Credit: सोशल मीडिया

शतावरी

    शतावरी भी एक अहम जड़ी बूटी है, इसका सेवन भी अहम रोल निभाता है.

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories