सिर दर्द नहीं होता बंद मतलब इस हार्मोन की हो सकती है कमी


2024/02/26 20:20:01 IST

हार्मोनल कमी

    कई बार हार्मोनल कमी के कारण भी सिर में दर्द होने लगता है. शरीर में एक हार्मोन ऐसा होता है, जिसका लेवल घटने पर सिर दर्द होता है.

Credit: Google

एस्ट्रोजन हार्मोन

    शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का लेवल घटने पर सिर में दर्द होने लगता है. इसके कम होने से ना सिर्फ हेडएक होता है बल्कि और भी कई तरह की परेशानियां शुरू हो सकती हैं.

Credit: Google

कब्ज

    इस हार्मोन की कमी से शरीर में कब्ज की परेशानी शुरू हो जाती है. इससे वेट गेन तेज होता है. साथ ही अनिद्रा, थकान भी बनी रहती है.

Credit: Google

खानपान कैसा रखें

    शरीर में एस्ट्रोजन की कमी से परेशानी है तो इसको कैसे बढ़ाया जा सकता है. इसके बारे में हमें ध्यान देना की जरूरत है.

Credit: Google

क्या खाना चाहिए?

    एस्ट्रोजन हार्मोस को बढ़ाने के लिए आप छाछ, मक्खन, दही और घी खा सकते हैं. वहीं, अलसी के बीज का सेवन करते हैं. इससे महिलाएं की कई और दिक्कतें दूर हो सकती हैं.

Credit: google

View More Web Stories