सर्दी - खांसी से हैं परेशान तो रोज़ करें गुलकंद का सेवन


2023/11/24 15:52:04 IST

गले की खराश

    यह गले में खराश और इंफेक्शन को भी कम कर सकता है और आपको आराम प्रदान कर सकता है.

जुकाम

    सर्दियों में जुकाम होना आम बात है लेकिन इससे होने वाली समस्या से जूझना आम नहीं है, इसलिए रोज गुलकंद खाएं सर्दी ठीक होती है

खांसी की समस्या

    अगर आपको सर्दी और खांसी की समस्या है तो गुलकंद का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

डॉक्टर से परामर्श

    गुलकंद को आमतौर पर खाने का सर्वांगीण तरीका होता है, लेकिन इसे खाने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना बेहतर होता है, खासकर अगर आपको कोई खास समस्या हो तो.

सुबह-शाम करें सेवन

    एक चमच गुलकंद को रोजाना सुबह-शाम लेना आपके शरीर को बेहतर बना सकता है.

गर्म पानी में गुलकंद

    आप गर्म पानी में गुलकंद मिलाकर पी सकते हैं जो सर्दी और खांसी में आराम देगा.

बेहतर नींद के लिए दूध में गुलकंद

    आप दूध में गुलकंद मिलाकर पी सकते हैं, जो आपके नींद को बेहतर बना सकता है और सर्दी-जुकाम से राहत प्रदान कर सकता है.

View More Web Stories