सुबह उठते ही होती है तो थकान, तो अपनाएं ये टिप्स


2022/11/23 08:20:04 IST

एक्सरसाइज

    सुबह उठकर व्यायाम जरूर करें। इससे आप एक्टिव फील करेंगे और शरीर की सुस्ती भी दूर हो जाएगी।

Credit: Pinterest

चाय-कॉफी से करें परहेज

    अधिकतर लोग सुबह उठते ही चाय-कॉफी का सेवन करते है लेकिन ये सेहत के लिए काफी हानिकारक होती है।

Credit: Pinterest

ग्रीन टी पीएं

    रोजाना सुबह थकान मिटाने के लिए आप ग्रीन टी पी सकते है। ग्रीन टी पीकर आप काफी फ्रेश फील करेंगे।

Credit: Pinterest

सोने से पहले Mobile का न करें इस्तेमाल

    रात में सोने से आधे घंटे पहले मोबाइल, लैपटॉप को ऑपरेट करने से बचना चाहिए। ये भी आपके थकान को बढ़ाते हैं।

Credit: Pinterest

सुबह जल्दी उठे

    सुबह जल्दी उठने की आदत डाले। इससे आप काफी एनर्जेटिक और फ्रेश महसूस करेंगे।

Credit: Pinterest

हैवी नाश्ता न करें

    सुबह का नाश्ता हैवी न करें। इससे आपको पूरे दिन आलस महसूस होगा। वहीं आप नाश्ते में पोहा, ड्राई फ्रूट्स आदि खा सकते है।

Credit: Pinterest

View More Web Stories