भोजन करते समय रखें इन बातों का ध्यान चमक जाएगी किस्मत


2022/11/26 09:43:12 IST

दक्षिण दिशा

    दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके खाना नहीं खाना चाहिए। घर के साथ-साथ किसी रेस्टोरेंट या होटल में भी ये ध्यान रखें। ऐसा न करने पर नकारात्मक विचार आते हैं।

Credit: Google

पानी का गिलास

    खाना खाते समय पानी का गिलास दाहिने तरफ रखना चाहिए। बाएं हाथ से पानी पीना अच्छा नहीं माना जाता है। दाहिने हाथ से पानी पीने से सौभाग्य में बृद्धि होती है।

Credit: Google

थाली में हाथ धोना

    खाना खाने के बाद कभी थाली में हाथ नहीं धोना चाहिए। ऐसा करने से माँ अन्नपूर्णा नाराज होती हैं। इससे आपकी किस्मत रूठ सकती है।

Credit: Google

छोटा कौर या हिस्सा

    थाली में से एक छोटा सा कौर या हिस्सा निकालकर चीटियों या चिड़ियाओं को खिलाएं। ऐसा करने से घर में आने वाले संकट दूर होते हैं।

Credit: Google

जमीन पर बैठकर ही खाना खाएं

    मनुष्य को जमीन पर बैठकर ही भोजन करना चाहिए। ऐसा करने से पृथ्वी की सकारात्मक तरंगें पैरों के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश करती हैं।

Credit: Google

थाली में खाना नहीं छोड़ना चाहिए

    जितनी आवश्यकता है उतना ही भोजन लें। अधिक भोजन लेकर थाली में छोड़ने और उसे कूड़े में फेंकने से माता अन्नपूर्णा नाराज होती हैं। इसके अलावा अन्न का अनादर भी होता है।

Credit: Google

View More Web Stories