जानें किस आंख से आंसू आता है सबसे पहले


2024/04/30 08:45:36 IST

आंखों से आंसू

    आपकी आंखों से आंसू आते क्यों हैं और इसके पीछे की वजह क्या होती है. साथ ही जब भी हमें चोट लगती है या हम बहुत इमोशनल होते हैं तो हमारी आंखें क्यों रोने लगती हैं.

Credit: freepik

भावुक

    बाल्टीमोर की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक रॉबर्ट प्रोवाइन की मानें तो भावुक होकर रोने के पीछे हार्मोंस काम करते हैं

Credit: freepik

हंसना

    रॉबर्ट प्रोवाइन के अनुसार, हंसने में दिमाग का जो हिस्सा सक्रिय होता है, रोने पर भी वही हिस्सा सक्रिय होता है.

Credit: freepik

तनाव की स्थिति

    लगातार हंसने या रोने की स्थिति में दिमाग की कोशिकाओं पर तनाव की स्थिति ज्यादा होती है.

Credit: freepik

कॉर्टिसोल और एड्रिनालाइन

    ऐसे में शरीर में कॉर्टिसोल और एड्रिनालाइन नामक हार्मोंस का स्त्राव होता है

Credit: freepik

रोचक तथ्य

    इसके अलावा हंसने और रोने में आने वाले आंसू तो एक ही होते हैं, लेकिन उसके पीछे रोचक तथ्य ये है

Credit: freepik

आंसू

    खुशी का पहला आंसू होता है वो दाहिनी आंख से आता तो वहीं दुःख का पहला आंसू बायीं आंख से आता है.

Credit: freepik

View More Web Stories