यूरिक एसिड दूर करते हैं ये फ्रूट्स दूर होगा घुटनों का दर्द


2022/12/06 07:51:00 IST

संतरे का सेवन

    संतरे के सेवन से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। इसमें पोटेशियम व फोलेट साथ ही विटामिन C और E भी पाया जाता है।

Credit: Google

रोज खाएं कीवी

    यूरिक एसिड से परेशान हैं तो डाइट में कीवी को जरूर शामिल करें। ये फल इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। साथ ही ना केवल यूरिक एसिड को कंट्रोल करता है बल्कि पेट संबंधी समस्यों को भी दूर रखता है।

Credit: Google

चेरी भी है फायदेमंद

    एंथोसायनिन एक प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी कम्पोनेंट है जो चेरी में मौजूद होता है। एंथोसायनिन के अलावा चेरी में फाइबर और विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में उपलब्ध होता है।

Credit: Google

केले में प्यूरीन बहुत कम

    केले में प्यूरीन की मात्रा बहुत ही कम होती है। ये गाउट के खतरे को भी कम करता है। यूरिक एसिड को भी कम करता है।

Credit: Google

सेब खाने से भी लाभ

    फाइबर की मात्रा इसमें ज्यादा होती है। इसके अलावा सेब मैलिक एसिड का भी पावरहाउस है जो यूरिक एसिड के प्रभाव को बेअसर करने में मदद करता है।

Credit: Google

अंगूर का सेवन

    अंगूर यूरिक एसिड में दवा की तरह काम करता है। फाइबर व विटामिन C-E और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व से भरा सिट्रिक फल है जो ब्लड में यूरिक एसिड घुलने नहीं पाता है।

Credit: Google

View More Web Stories