अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश, उठा काले धुएं का गुबार
अहमदाबाद प्लेन क्रैश
यह हादसा अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट के पास हुआ.
Credit: Xलंदन जा रही थी फ्लाइट
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो लंदन गैटविक जा रही थी.
Credit: X242 लोग थे सवार
विमान में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य यानी कुल 242 लोग थे.
Credit: Xआसमान में घना काला
हादसे के बाद आसमान में घना काला धुआं उठता देखा गया, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया.
Credit: Xसोशल मीडिया पर फोटो वायरल
घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
Credit: Xएयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने एक्स पर कहा, 'हम जानकारी जुटा रहे हैं, जल्द ही अपडेट देंगे'
Credit: Xतुरंत पहुंची रेस्क्यू टीमें
दमकल और रेस्क्यू टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, राहत-बचाव काम जारी है.
Credit: X View More Web Stories