Chhath 2023: महापर्व छठ पर सज गया पटना का ये बाजार


2023/11/16 13:22:43 IST

छठ पूजा

    छठ पूजा का त्योहार देशभर में 17 नवंबर से मनाया जायेगा. साथ ही यह 20 नवंबर को समाप्त होगा.

अस्ताचलगामी

    नहाए-खाय, खरना, अस्ताचलगामी एंव उद्यगामी सूर्य को अर्ध्य देने का विधि विधान होता है.

बाजार

    पटना के कई इलाकों में छठ पर्व के लिए सूप के बाजार सज कर तैयार कर लिए गए हैं.

सूप की कीमत

    इस बार सूप की कीमत 70 रुपये से 100 रुपये के बीच बिक रहा है.

दउरा

    छठ पूजा पर जितना सूप का महत्व होता है उतना ही दउरा का भी महत्व होता है,बाजार में 100 से 500 रुपये तक दौरा दउरा बिक रहे हैं.

प्रसाद

    पटना के अधिकतर इलाकों में छठवर्ती खरन का प्रसाद गुड़ का खीर और रोटी तथा अर्ध्य देने के लिए मिट्टी के चूल्हे कीमत 100 से 200 के बीच है.

हाथी की बिक्री

    पटना के बाजारों में मिट्टी की हाथी की बिक्री कोसी के लिए जोरों पर है. एक मिट्टी की हाथी की कीमत 200 से 500 रुपये के बीच है.

View More Web Stories