Chhath 2023: कल है नहाय खाय, जानिए लौकी भात खाने का महत्व


2023/11/16 16:50:16 IST

महापर्व

    बिहार का महापर्व छठ कल यानी 17 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है.

नहाय खाय

    छठ पर्व 4 दिनों का होता है. छठ के पहले दिन नहाय खाय होता है.

नहाय खाय

    नहाय खाय के दिन व्रत रखने वाली महिला और पुरुष नहाय खाय यानी नहा के खाना खाते हैं.

नहाय खाय

    नहाय खाय के दिन वर्ती सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर चूल्हा पूजन के बाद शाकाहारी खाना बनाती है.

पवित्र नदी

    नहाय खाय के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना उत्तम माना जाता है.

नहाय खाय

    छठ के नहाय खाय के दिन वर्ती चने या अरहर की दाल, बिना लहसुन प्याज के लौकी की सब्जी-चावल और पकोड़े खाते हैं.

भोजन

    व्रती के खाने के बाद ही परिवार के अन्य लोग भोजन करते हैं.

View More Web Stories