जानें ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में किस मुद्दे पर पीएम करेंगे चर्चा


2024/02/09 12:03:29 IST

पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के ताज पैलेस में होने वाले 'ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट' 2024 सम्मेलन में मख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.

Credit: सोशल मीडिया

शिखर सम्मेलन

    इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 फरवरी तक होने वाला है.

Credit: सोशल मीडिया

ग्लोबल बिजनेस

    टाइम्स ग्रुप ग्लोबल बिजनेस समिट ईटी एज के प्रमुख आईपी में से एक माना जाता है.

Credit: सोशल मीडिया

ग्लोबल लीडर्स

    जिसका लक्ष्य समाज व कारोबार के बीच संबंधों को स्थापित करने का होता है. जबकि इसके माध्यम से दूरदर्शी व प्रमुख ग्लोबल लीडर्स को एक साथ किया जाता है.

Credit: सोशल मीडिया

शिखर सम्मेलन

    हर साल वैश्विक व्यापारिक शिखर सम्मेलन को "The Times Group" (द टाइम्स ग्रुप) के तरफ से करवाया जाता है.

Credit: सोशल मीडिया

आयोजन

    इस आयोजन को करने के पीछे की वजह विचारकों ,शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं के साथ कॉर्पोरेट को एक मंच पर लाकर आर्थिक समाधानों पर विचार करना होता है.

Credit: सोशल मीडिया

बिजनेस लीडर

    इतना ही नहीं इस बड़े आयोजन में पूरे विश्व से बड़े-बड़े बिजनेस लीडर मौजूद होने वाले हैं. जिनकी संख्या लगभग 200-300 होगी.

Credit: सोशल मीडिया

पीएम मोदी

    जबकि पीएम मोदी सहित इस आयोजन में अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, राजीव चंद्रशेखर, अश्विनी वैश्णव मौजूद रहने वाले हैं.

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories