जानें, साउथ ईस्ट एशिया का सबसे बड़ा कैमरा म्यूजियो कौनसा है


2023/12/27 13:01:45 IST

फोटोग्राफी और कैमरा

    अगर आपको फोटोग्राफी और कैमरे का शौक है और कैमरे का इतिहास, पुराने कैमरों और कैमरे के विकास की कहानी में दिलचस्पी रखते हैं

कैमरा म्यूज़ियम

    दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम के इस म्यूज़ियम में जरूर आएं, जहां एक विश्व स्तरीय कैमरा म्यूज़ियम है.

अनोखा म्यूज़ियम

    साउथ ईस्ट एशिया का सबसे बड़ा और अनोखा कैमरे के इतिहास से जुड़ा म्यूज़ियम है

विंटेज कैमरे

    यहां आपको हर प्रकार के विंटेज कैमरे तो देखने को मिलेंगे ही मगर उसके साथ-साथ आपको यहां कमरे के इतिहास से जुड़ी टाइम लाइन देखने और पढ़ने को भी मिलेगी.

म्यूज़ियो कैमरा

    यह म्यूज़ियम म्यूज़ियो कैमरा के नाम से भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है.

आदित्य आर्य

    इस म्यूज़ियम के फौंडिंग डायरेक्टर आदित्य आर्य ने बताया कि गुरुग्राम के नगर निगम ने उन्हें संपर्क करके इस म्यूज़ियम को बनाने की इच्छा ज़ाहिर की थी.

हरियाणा गवर्नमेंट

    इसके बाद 2018 में उन्होंने इस म्यूज़ियम को बनाना शुरू किया था. जिसमें कुछ पैसे की मदद तो उन्हें हरियाणा गवर्नमेंट ने की थी.

18,000 वर्ग फुट

    इस म्यूज़ियम में सैंकड़ों कैमरे और उनसे जुड़ा इतिहास बताया गया है. वहीं इस म्यूज़ियम में तीन मंजिल पर 18,000 वर्ग फुट फैली गैलरी में मॉक स्टूडियो, डार्क रूम, सेमिनार रूम और लाइब्रेरी भी बनाई गई है.

View More Web Stories