Hartalika Teej : इस बार इस तरह से खोलें हरतालिका तीज का व्रत, आज से अपनी लिस्ट में करें शामिल


2023/09/15 13:54:59 IST

पूड़ी

    कई जगहों पर रोटी बनाई जाती हैं लेकिन आप पूड़ी बनाएं.

दाल की कचौड़ी

    दाल की कचौड़ी काफी लोगों को पसंद होती हैं इसे हरतालिका तीज की वेज थाली में शामिल करें.

छोले

    पूड़ी के साथ छोले खाने से खाने का टेस्ट भी बढ़ जाता है.

मिक्सवेज

    खाने में अगर सूखी मसालेदार मिक्सवेज को बनाए लिए जाएं तो स्वाद कई गुना बढ़ जाता है.

बूंदी का रायता

    खाने को पूरा करने के लिए घर ही बूंदी का रायता बना लें.

स्वादिष्ट बर्फी

    मीठे में आप घर की स्वादिष्ट बर्फी तैयार कर सकती हैं.

सलाद

    खाने की प्लाट में सलाद जरूर शामिल कर लें.

मटर पनीर

    यदि आपको छोले पसंद नहीं हैं तो ऐसे में कढ़ाई पनीर न बनाकर आप मटर पनीर बनाएं.

View More Web Stories