जया किशोरी कथा करने के लिए कितने पैसे लेती हैं, जिन्हें पीएम मोदी ने दिया अवॉर्ड


2024/03/08 14:42:32 IST

जन्म

    जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ है. 

Credit: google

बचपन

    जया किशोरी का मन बचपन से ही भगवान की भक्ति में लग गया था. जया किशोरी खुद बताती हैं कि जब वो 6 साल की थीं, तभी से उन्होंने भक्तिमार्ग को अपना लिया था

Credit: google

सुंदरकांड

    बचपन में उनके घर में हनुमान जी का सुंदरकांड पढ़ा जाता था. 

Credit: google

लाखों लोगों

    10 साल की उम्र में जया किशोरी ने अमोघफलदायी सम्पूर्ण सुंदरकांड गाकर लाखों लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया था

Credit: google

कथा

    जया किशोरी एक कथा के लिए जिसमें नानी बाई को मायरो और श्रीमद भागवत कथा होता है, उसके लिए करीब 9 से 10 लाख रुपये तक लेती हैं,

Credit: google

मोटीवेशनल स्पीकर

    किशोरी एक अच्छी मोटीवेशनल स्पीकर भी हैं. इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला है.

Credit: google

View More Web Stories