महाराष्ट्र में 50 साल पुरानी इस झील का नहीं सूखा पानी, जानें वजह


2024/05/02 10:36:56 IST

इतिहास

    दुनियाभर में ऐसी कई चीजें हैं जिनका इतिहास हजारों साल पुराना रहा है.

Credit: Social Media

पानी

    50 हजार साल पुराना तालाब. इस तालाब का पानी इतने सालों में अब तक नहीं सूखा है.

Credit: Social Media

दिलचस्प वजह

    भारत के एक विशाल बेसाल्टिक क्षेत्र में स्थित लोनार झील की बात कर रहे हैं. इस झील के बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है.

Credit: Social Media

रंग बदलता पानी

    इस झील को लेकर कहानी है कि रातों-रात रहस्यमय तरीके से अपना रंग बदल लिया था और गुलाबी हो गई

Credit: Social Media

झील का ज़िक्र

    स्कंद पुराण और पद्म पुराण जैसी पौराणिक किताबों में भी इस झील का ज़िक्र किया गया है.

Credit: Social Media

भगवान विष्णु

    एक लोनासुर नाम का राक्षस था जिसका वध भगवान विष्णु ने किया था, उसका खून भगवान के पाँव के अंगुठे पर लग गया था.

Credit: Social Media

गहरा गढ्डा

    जिसे हटाने के लिए जब भगवान ने मिट्टी के अंदर अंगूठा दिया तो वहां एक गहरा गढ्डा बना गया था.

Credit: Social Media

View More Web Stories