हिंदू राजा के साथ ये काम करने पर मुगल शहजादी को मिली थी 20 साल की सजा


2024/02/16 13:52:00 IST

औरंगजेब

    मुगल शासक औरंगजेब को लेकर इतिहास में बहुत सी कहानियां हैं. औरंगजेब को उसकी कट्टरता के लिए जाना जाता था. उसने अपनी बेटी को ही सजा दी थी.

Credit: google

जेब-अल-निसा

    औरंगजेब ने अपनी बेटी जेबुन्निसा को 20 साल तक कैद में रखा था.

Credit: google

सबसे बड़ी औलाद

    जेबुन्निसा औरंगजेब और दिलरास बानो की सबसे बड़ी औलाद थीं.

Credit: wikipedia

कौन थीं जेबुन्निसा

    जेबुन्निसा एक कवित्री भी रही थीं. उन्होंने फारसी कवि मोहम्मद सईद अशरफ से साहित्य का ज्ञान भी लिया था.

Credit: google

हिंदू राजा से प्यार

    जेबुन्निसा को महाराजा छत्रसाल से प्यार हो गया था. उन्होंने औरंगजेब को युद्ध में पराजित कर बुंदेलखंड में अपना स्वतंत्र हिंदू रास्य स्थापित किया था.

Credit: google

क्यों दी सजा

    औरंगजेब ने जेबुन्निसा को एक हिंदू राजा से प्यार करने की सजा दी थी. लाख समझाने के बाद वह नहीं मानी तो बादशाह ने उसे दिल्ली के सलीमगढ़ किले में नजरबंद कर दिया था.

Credit: google

कृष्ण भक्ति पर लिखी शायरी

    जेबुन्निसा ने 20 साल कैद में संदेश देने के लिए कि कैद में मोहब्बत कम नहीं, कृष्ण भक्ति पर अनेक शायरी लिखी. उसकी मौत के बाद उनका संकलन दीवान-ए-मख्फी ने नाम से छपा.

Credit: google

View More Web Stories