बेहद खूबसूरत थी रानी पद्मावती, एक झलक पाने को तड़प गया था खिलजी


2024/03/24 14:02:03 IST

रानी पद्मावती

    चित्तौड़ की रानी पद्मावती और उनके जौहर की कहानी इतिहास के पन्नों में दर्ज है. उन्होंने अपने मान के लिए अग्नि में खुदकर अपनी जान दे दी थी.

Credit: google

चित्तौगढ़ की रानी

    पद्मावती सिंहसद्वीप ते राजा की पुत्र थीं. उनका विवाह राजा रतनसिंह से हुआ था. फिर वह चित्तौगढ़ की रानी बनीं.

Credit: google

पद्मावती की सुरंदता

    ऐसा कहा जाता है कि पद्मावती बेहद खूबसूरत थीं. उनकी सुंदरता को देखकर राजा-महाराजा दीवाने हो जाते थे.

Credit: google

अलाउद्दीन खिलजी

    पद्मावती की सुंदरता के बारे में सुनकर अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौगढ़ पर चढ़ाई की थी, ताकि वो रानी को अपना बना ले.

Credit: google

खिलजी और राजपूतों का युद्ध

    खिलजी पद्मावती और चित्तौड़ के किले को पाने के लिए युद्ध शुरू कर दिया. राजपूतों और खिलजी सेना के बीच लंबी जंग चली.

Credit: google

हार गए राजपूत

    इस लड़ाई में राजा रतन सिंह ने बहादुरी के साथ खिलजी का मुकाबला किया, लेकिन उसकी सारी सेना के आगे राजपूत सेना टिक नहीं पाई.

Credit: google

पद्मावती ने किया जौहर

    खिलजी के किले में घुसने से पहले रानी पद्मावती ने हदारों क्षत्राणियों के साथ जौहर कर लिया. इसकी के साथ रानी को पाने की इच्छा कभी पूरी नहीं हो पाई.

Credit: google

View More Web Stories