राजस्थान जाएं तो जरूर घूमें ये किला, रोचक है इतिहास


2024/04/23 13:33:30 IST

ऐतिहासिक किला

    आज हम आपको राजस्थान के कुछ ऐतिहासिक किले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.

Credit: Social Media

आमेर किला

    सबसे पहले आमेर किला की बात करेंगे, ये किला राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर में एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है.

Credit: Social Media

अचलगढ़ किला मंदिर

    राजस्थान के मशहूर किलों में से एक अचलगढ़ किला मंदिर है. इस किले में एक शिव मंदिर और मंदाकिनी झील है.

Credit: Social Media

कुचामन किला

    राजस्थान के इतिहास में सबसे पुराना किला कुचामन है जो बहुत ही ऊंची पहाड़ी पर बना है.

Credit: Social Media

जैसलमेर किला प

    राजस्थान के जैसलमेर में बना जैसलमेर किला पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं यहां एक बार जरूर घूमें.

Credit: Social Media

कुम्भलगढ़ किला

    कुम्भलगढ़ किला मेवाड़ का एक किला है यहां महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था. इस किले को इस तरह बनाया गया है कि आज तक कई भी दुशमन इस किले पर विजय नहीं पा सका है.

Credit: Social Media

रणथंभौर किला

    रणथंभौर किला सवाई माधों नगर के पास रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान के अंदर बना हुआ है.

Credit: Social Media

View More Web Stories