11 लाख 21 हज़ार रुपये से किया गया तारकेश्वर मंदिर का अलौकिक शृंगार, देखें फोटो


2024/05/07 08:06:57 IST

तारकेश्वर मंदिर

    जयपुर में स्थित तारकेश्वर मंदिर में विराजमान भगवान शिव जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया है.

Credit: Social Media

मंदिर का इतिहास

    तारकेश्वर मंदिर का इतिहास लगभग 300 साल पुराना है यानी जयपुर बसने से पूर्व का है जो काफी प्रसिद्ध है.

Credit: Social Media

अलौकिक शृंगार

    जयपुर के प्रसिद्ध तारकेश्वर नाथ मंदिर की संध्या झांकी के दौरान भक्तों ने 11 लाख 21 हजार रुपए से बाबा का दरबार सजाया.

Credit: Social Media

मान्याता

    तारकेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से भारी संख्या में भक्त आते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में हर मनोकामना पूरी होती है.

Credit: Social Media

खुद प्रकट हुए थे भोलेनाथ

    कहा जाता है कि जिस स्थान पर यह मंदिर बना हुआ हैं वहां भोलेनाथ खुद प्रकट हुए थे.

Credit: Social Media

मंदिर का इतिहास

    खास बात यह है कि प्राचीन समय में यहां रोजाना एक गाय आकर खड़ी हो जाती थी और उसके थन से अपने आप दूध निकल कर बहने लगता था.

Credit: Social Media

शिवलिंग

    जब लोगों ने उस जगह की खुदाई की, तो जमीन के अंदर से शिवलिंग निकला.

Credit: Social Media

मनोकामना

    कहा जाता है कि जब किसी भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती है, तो वह यहां वापस आकर 51 किलो दूध-घी से जलेहरी भरता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories