गंधमादन पर्वत का क्या है रहस्य, हनुमान जी से क्या है कनेक्शन


2025/04/16 16:22:53 IST

गंधमादन पर्वत

    गंधमादन पर्वत का नाम आपने कई बार पौराणिक कहानियों और ग्रंथों में सुना होगा. ये पर्वत रहस्यमयी माना जाता है

Credit: pixabay

गंधमादन पर्वत का रहस्य

    तो चलिए गंधमादन पर्वत का क्या रहस्य है और इसका हनुमान जी से क्या खास कनेक्शन जानते हैं.

Credit: X

गंधमादन पर्वत

    गंधमादन पर्वत हिमालय के उत्तरी भाग में स्थित एक पौराणिक पर्वत है. कहा जाता है कि ये स्वर्ग और पृथ्वी के बीच की एक दिव्य जगह है.

Credit: X

पवित्र और शक्तिशाली

    यहां देवता, ऋषि-मुनि और सिद्ध पुरुष तपस्या करते हैं. यह स्थान इतना पवित्र और शक्तिशाली है कि साधारण व्यक्ति वहां तक नहीं पहुंच सकता.

Credit: X

संजीवनी बूटी

    जब लक्ष्मणजी मूर्छित हो गए थे, तो हनुमान जी संजीवनी बूटी लेने हिमालय गए थे. पुराणों में उल्लेख है कि संजीवनी बूटी गंधमादन पर्वत की पहाड़ियों पर ही उगती थी.

Credit: X

दिव्यता

    कुछ मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी ने भी गंधमादन पर्वत पर तपस्या की थी. यह स्थान उनकी दिव्यता और शक्तियों से जुड़ा हुआ माना जाता है.

Credit: X

महाभारत

    महाभारत में भी उल्लेख मिलता है कि पांडवों ने वनवास के दौरान गंधमादन क्षेत्र में समय बिताया था और वहीं पर भीम और हनुमान जी की ऐतिहासिक मुलाकात हुई थी

Credit: X

View More Web Stories