18 साल की उम्र में हुईं विधवा और फिर बनी देश की पहली महिला इंजीनियर


2024/03/03 12:50:31 IST

इंजीनियर

    एक इंजीनियर कई तरीके के उत्पादों और विकास, निरीक्षण और रखरखाव का पूरा ध्यान रखता है.

Credit: freepik

भारत की रचना

    वहीं देश के पहले मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ने आधुनिक भारत की रचना की और देश को एक नया रूप दिया

Credit: freepik

महिला

    इस दौरान भारत कि महिलाओं की भी अहम भूमिका रही.

Credit: freepik

पहली महिला इंजिनियर

    लेकिन क्या आपको पता है कि भारत कि पहली महिला इंजिनियर कौन थी.

Credit: google

अय्यलसोमायाजुला ललिता

    भारत की पहली महिला इंजीनियर ए. ललिता हैं। उनका पूरा नाम अय्यलसोमायाजुला ललिता था

Credit: google

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

    वह एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थीं। उस दौर में औरतों को पढ़ने लिखने की आजादी कम ही थी

Credit: google

प्रेरणादायक

    इन सभी सामाजिक मानदंडों के बीच ए. ललिता का स्कूल जाना, पढ़ाई करना और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य बनाना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.

Credit: google

View More Web Stories