भारत का वो शहर जहां मेंढक-मेढकी की होती है शादी
मेंढक और मेढकी की शादी
क्या आप कभी मेंढक और मेढकी की शादी में गए हैं? आपको ये पढ़कर अजीब लगा होगा लेकिन ये सच है.
मेंढक बनता है दूल्हा
दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां मेंढक दूल्हा बनता है और उसकी शादी धूमधाम से कराई जाती है.
वाराणसी
दरअसल, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मेंढकों की शादी कराने का रिवाज है.
मेंढकी की शादी
यहां के लोग मेंढक और मेंढकी की शादी में शामिल होकर लोग अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं
इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए कराई जाती है शादी
दरअसल, इनकी शादी गर्मियों में भगवान इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए कराई जाती है.
हिंदू रीति-रिवाज के साथ होती है मेंढक की शादी
यहां के लोग मिसिर बाबा के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ मेंढक की शादी करवाते हैं ताकि सुखी और बंजर धरती पर बारिश हो सके.
इंद्र देव को प्रसन्न करने का मान्यता
लोगों का मानना है कि, ऐसा करने से इंद्र देव प्रसन्न होते जाते हैं जिसके बाद बारिश होती है.
View More Web Stories