ये है भारतीय सेना की सबसे खूंखार रेजीमेंट, नाम से कांपते हैं दुश्मन!


2025/05/11 17:01:10 IST

भारतीय सेना

    भारतीय सेना की ताकत सिर्फ उसके हथियारों में नहीं, बल्कि उन जांबाज रेजीमेंट्स में भी है जो हर मोर्चे पर दुश्मनों को करारा जवाब देती हैं.

Credit: x

गोरखा रेजीमेंट

    इन्हीं में से एक है गोरखा रेजीमेंट, जिसे भारतीय सेना की सबसे खतरनाक और बहादुर रेजीमेंट माना जाता है.

Credit: x

मूल मंत्र

    गोरखा सैनिकों का मूल मंत्र है — "जय महाकाली, आयो गोरखाली!"

Credit: x

दुश्मनों के हौसले पस्त

    यह युद्धघोष सुनते ही दुश्मनों के हौसले पस्त हो जाते हैं. गोरखा सैनिकों की वीरता, अनुशासन और बेजोड़ शौर्य का इतिहास 1815 से चला आ रहा है

Credit: x

पारंपरिक हथियार खुकरी

    गोरखा रेजीमेंट की पहचान है उनका पारंपरिक हथियार खुकरी, जो हर सैनिक के पास रहता है. यह सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि उनकी बहादुरी का प्रतीक है.

Credit: x

कारगिल युद्ध (1999):

    गोरखा रेजीमेंट ने टाइगर हिल और अन्य महत्वपूर्ण चोटियों को फतह किया था. 1962, 1965, 1971 के युद्ध: हर मोर्चे पर दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर किया.

Credit: x

गोरखा रेजीमेंट

    गौर करने वाली बात ये है कि गोरखा रेजीमेंट सिर्फ भारतीय सेना में ही नहीं, बल्कि ब्रिटिश और नेपाली सेना में भी बेहद खास दर्जा रखती है.

Credit: x

शौर्य और बलिदान की जीती-जागती मिसाल

    गोरखा रेजीमेंट सिर्फ एक सैन्य इकाई नहीं, बल्कि शौर्य और बलिदान की जीती-जागती मिसाल है. भारतीय सेना को इन वीर योद्धाओं पर गर्व है, और देश के नागरिकों को उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए.

Credit: x

View More Web Stories