ये है दुनिया का नया धर्म, जानिए इसे क्यों बनाया गया


2024/01/24 23:45:16 IST

पुराना धर्म

    दुनिया का सबसे पुराना धर्म हिंदू धर्म को माना जाता है.

धर्म

    लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक नया धर्म भी बना जिसके पिछे उद्देश्य भी है तो चलिए जानते हैं.

अब्राहमी धर्म

    दुनिया का नया धर्म अब्राहमी है. इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले साल 2020 में किया गया था.

मकसद

    इस धर्म को बनाने के पीछे का मकसद इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्म के बीच समानता को देखते हुए आपसी मतभेद को मिटाने के लिए बनाया गया था.

अब्राही धर्म

    वैसे तो इन तीनों धर्मों को अब्राही धर्म की श्रेणी में रखा जाता है. हालांकि, इस धर्म को बनाने का मकसद एक ऐसा धर्म बनाना था जिसका न कोई धर्मग्रंथ हो न कोई अनुयायी.

धर्म का अस्तित्व

    हालांकि इस धर्म का अस्तित्व भी नहीं है. इस धर्म के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि, ये एक धार्मिक प्रोजेक्ट है.

View More Web Stories