ये है दुनिया का सबसे लंबा शीशे का पुल, देख आप भी रह जाएंगे हैरान


2024/02/27 12:14:59 IST

डर

    वैसे तो दुनिया में बहुत सारे ब्रिज है लेकिन एक ब्रिज ऐसा भी है जहां पर जाने से लोगों को डर लगता है.

Credit: google

सबसे बड़े शीशे के पुल

    लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े शीशे के पुल के बारे में बताने वाले हैं.

Credit: google

वियतनाम

    वियतनाम मे स्थित बैक लॉन्ग ब्रिज को दुनिया का सबसे लंबा शीशे का पुल कहा जाता है.

Credit: google

व्हाइट ड्रैगन

    इसे अंग्रेजी में व्हाइट ड्रैगन के नाम से जाना जाता है.

Credit: google

खासियत

    इस ब्रिज की खासियत ये है कि इसकी जमीन यानी जहां पर आप चलेंगे, वो पूरे तरीके से कांच से बना है.

Credit: google

लंबाई ऊंचाई

    ये ब्रिज 632 मीटर लंबा यानी करीब 2,073 फीट का है और इसकी ऊंचाई 150 मीटर यानी 492 फीट है.

Credit: google

450 लोग

    ब्रिज की फ्लोर फ्रेंच निर्माताओं द्वारा बनाए गए खास तरह के टेंपर्ड ग्लास से बनी है. जो इतनी मजबूत है कि इस कांच के ब्रिज पर एक बार में 450 लोग बहुत आराम से चल सकते हैं.

Credit: google

View More Web Stories