इस महिला ने अपनी आवाज से कर दी थी अंग्रेजों के नाक में दम


2024/03/26 09:45:57 IST

भारत

    आज हम आपको भारत की एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी आवाज से अंग्रेजों के नाक में दम कर दिया था.

Credit: Social Media

उषा मेहता

    हम बात कर रहे हैं उषा मेहता की जो भारत की रेडियो वुमन के नाम से जानी जाती है.

Credit: Social Media

आजादी के लड़ाई में योगदान

    उषा मेहता ने रेडियो के जरिए स्वाधीना आंदोलन से जुड़ी खबरें लोगों तक पहुंचाई और आजादी के लड़ाई लड़ने में अनोखा योगदान दी.

Credit: Social Media

कांग्रेसी रेडियो

    भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जब महात्मा गांधी समेत कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया तब आंदोलन कमजोर न पड़े इसके लिए रेडियो के जरिए लोगों तक बात पहुंचाई गई.

Credit: Social Media

खुफिया रेडियो स्टेशन

    उषा मेहता ने बाबू भाई ठक्कर, विट्ठल झवेरी और नरीमन अबराबाद प्रिंटर जैसे युवाओं के साथ मिलकर खुफिया रेडियो स्टेशन संचालित किए और घर घर भारत छोड़ो आंदोलन की अलख जगाई.

Credit: Social Media

पहला प्रसारण

    रेडियो का पहला प्रसारण 27 अगस्त 1942 को उषा मेहता के आवाज में गुंजा था, यह कांग्रेस रेडियो की सेवा है जो भारत के किसी हिस्से से प्रसारित की जा रही है.

Credit: Social Media

रेडियो की खासियत

    इस रेडियो की खासियत यह थी कि अंग्रेजों से बचने के लिए इसकी जगह रोज बदल दी जाती थी ताकी अंग्रेज इसे खोज न पाएं.

Credit: Social Media

गिरफ्तारी

    हालांकि 12 नवंबर 1942 को अंग्रेजो ने उषा मेहता और रेडियो स्टेशन से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Credit: Social Media

View More Web Stories