यूपी में है एशिया का सबसे पढ़ा-लिखा गांव!


2023/12/14 09:56:46 IST

शिक्षा

    दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का अधिक महत्व है..

शिक्षित समाज

    इसलिए यह कहा भी जाता है कि बेहतर शिक्षित लोग समाज का बेहतर तरीके से विकास कर सकते हैं.

शिक्षित राज्य केरल

    आपने भारत के सबसे अधिक शिक्षित राज्य केरल के बारे में सुना ही होगा.

एशिया का सबसे शिक्षित गांव

    हालांकि क्या आपको एशिया का सबसे शिक्षित गांव कहां पर है? आपको यह जानकर गर्व होगा कि एशिया का सबसे पढ़ा-लिखा गांव कहीं और नहीं बल्कि अपने भारत देश में ही है

धोर्रा माफी

    यह उत्तरप्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले में स्थित है, जो कि धोर्रा माफी गांव के रूप में जाना जाता है.

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

    ऑनलाइन पोर्टल हर जिंदगी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह गांव साल 2002 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुका है.

75 फीसदी साक्षरता

    उस समय इस गांव की साक्षरता दर 75 फीसदी दर्ज की गई थी.

View More Web Stories