गाजियाबाद के पास मौजूद इन हिल्स स्टेशन पर जरूर जाएं घूमने


2023/10/06 16:17:33 IST

नैनीताल

    नैनीताल में दूर - दूर से लोग घूमने जाते हैं,आप गाजियाबाद से करीब 6 घंटों में पहुंच सकते हैं.

नैनीताल में आकर्षक केंद्र

    यहां आप घूमने के लिहाज से नैनी झील में बोटिंग, नैनी देवी मंदिर आदि देखने को मिलंगे.

रानीखेत

    अगर आप उत्तराखंड की शांत वादियों का मजा लेना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए है.

कितनी दूर है रानीखेत

    गाजियाबाद से रानीखेत 7 घंटे की दूरी पर है, जहां आपको रानी झील, रानी गोल्फ कोर्स मणकम्मेश्वर मंदिर आदि बढ़िया स्थल हैं.

चैस हिल स्टेशन

    गाजियाबाद से 7 घंटे की दूरी पर स्थित यह हिल स्टेशन रानीखेत के पास मौजूद है.

कहां घूमें

    चैस हिल स्टेशन पर आप साधुपाल ग्राउंड, साधुपाल झील, चायल पैलेस, गुरूद्वारा साहेब आदि स्थित है.

शिमला हिल स्टेशन

    यह भी 7 घंटे की दूरी पर स्थित है, जहां की वादिया आपको वापस आने नहीं देंगी

View More Web Stories