ताजमहल में आज से शुरू हुआ शाहजहां का उर्स


2024/02/06 12:44:21 IST

ताजमहल

    ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है. शाहजहां से अपनी बेगम मुमताज की याद में इसका निर्माण करवाया था.

Credit: google

ताजमहल का निर्माण

    वर्ष 1631 में मुमताज की मौत हो गई थी, जिसके बाद शाहजहां ने 1632 में अपनी बेगम की याद में सफेद संगमरमर का खूबसूरत मकबरा बनाने का काम शुरू किया जो पूरे 20 साल में बनकर तैयार हुआ.

Credit: google

शाहजहां का उर्स

    इस वर्ष शाहजहां का उर्स मंगलवार 6 फरवरी से शुरू हो रहा है और यह गुरुवार को समाप्त होगा. हजारों की संख्या में पर्यटक शामिल होने ताजमहल पहुंच रहे हैं.

Credit: google

गुस्ल की रस्म

    आज गुस्ल की रस्म के साथ ताजमहल के तहखाने में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रों को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. ऐसा सिर्फ उर्स में किया जाता है.

Credit: google

फ्री एंट्री

    ताजमहल में उर्स की वजह से तीन दिनों तक पर्यटकों को फ्री एंट्री दी जाएगी. आज दोपहर 2 बजे गुस्ल की रस्म होगी औऱ दुआ पढ़ी जाएगी.

Credit: google

1560 मीटर की चादर

    गुरुवार दोपहर को खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी की ओर से 1560 मीटर लंबी सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी.

Credit: google

कव्वाली का आयोजन

    दिनभर कव्वाली होगी और शाम को लंगर बांटा जाएगा. ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित दरगाह पर ये तीन दिवसीय उर्स का आयोजन किया जा रहा है.

Credit: google

View More Web Stories