महाशिवरात्रि पर ताजमहल में होगी पूजा


2024/03/06 17:22:17 IST

ताजमहल पर याचिका दायर

    आगरा में बना दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल में पूजा करने को लेकर एक बार फिर से हिंदूवादी संगठन ने कोर्ट में याचिका दायर की है.

Credit: Social Media

दुग्ध अभिषेक करने की मांग

    जिसमें ताजमहल के मुख्य स्मारक के अंदर महाशिवरात्रि के दिन दुग्ध अभिषेक करने की मांग भी की गई है.

Credit: Social Media

तेजो महालय

    ताजमहल को तेजो महालय करार देते हुए हिंदूवादी संगठन ने इस पर याचिका दायर की है. ये याचिका आगरा के सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट में दायर की है.

Credit: Social Media

याचिका दायर करने वाला

    यह याचिका योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने दायर की है.

Credit: Social Media

शिवलिंग बना है

    इस याचिका में दावा किया गया है कि ताजमहल की मुख्य स्मारक के नीचे तहखाने में शिवलिंग स्थापित है.

Credit: Social Media

महाशिवरात्रि पर पूजा की मांग

    याचिका दायर कर कोर्ट से मांग की गई कि आने वाले 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन यहां पूजा करने की इजाजत दी जाए.

Credit: Social Media

1212 में राजा परम देव ने बनवाया

    वहीं, तोमर का कहना है कि वर्ष 1212 में राजा परम देव ने यहां शिवलिंग बनवाया था जो तेजो महालय कहलाता था.

Credit: Social Media

View More Web Stories