भारत के इस राज्य में है कंकालों से भरा तालाब


2024/02/13 17:17:43 IST

रहस्यमय

    भारत में कई ऐसी जगहें जो बेहद रहस्यमय है. इन जगहों के बारे में वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए हैं.

Credit: Google

कंकालों से भरा तालाब

    आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक कंकालों से भरा तालाब है.

Credit: Google

उत्तराखंड

    यह तालाब नर कंकालों से भरा है जो उत्तराखंड में स्थित है.

Credit: Google

उत्तराखंड का रूपकुंड तालाब

    हर साल जैसे ही सर्दियों के बाद जब बर्फ पिघलती है उत्तराखंड के रूपकुंड तालाब में कंकाल तैरने लगते हैं.

Credit: Google

तालाब की खोज

    इस तालाब को साल 1942 में ढूंढा गया था जो 16,500 की फीट की ऊंचाई पर मौजूद है.

Credit: Google

12 हजार साल पुराने हैं कंकाल

    रूपकुंड तालाब में कई फॉरेंसिक और रेडियो कार्बन टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें पता चला है कि ये कंकाल लगभग 12 हजार साल पुराने हैं.

Credit: Google

वैज्ञानिक

    हालांकि ये कंकाल आए कहां से है इसके बारे में वैज्ञानिक अभी तक कुछ पता नहीं कर पाए हैं.

Credit: Google

View More Web Stories