समय से पहले खिल गया ये फूल, वैज्ञानिक भी हुए हैरान


2024/01/31 19:48:30 IST

उत्तराखंड

    उत्तराखंड में एक फुल समय से पहले खिल गया है जिसको देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हो गए हैं.

Credit: Social Media

बुरांश का फूल

    इस फूल का नाम बुरांश का फूल है जो अपने निश्चित समय से पहले ही खिल गया है.

Credit: Social Media

बुरांश का फूल

    यह फूल 1500 से 4000 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाते हैं जो फरवरी महीने के अंत में खिलते हैं.

Credit: Social Media

वैज्ञानिक भी हैरान

    हालांकि ये फरवरी के बजाय जनवरी में ही खिल गए जिससे वैज्ञानिक भी हैरत में पड़ गए हैं.

Credit: Social Media

अनुकुल वातावरण के कारण

    इस मामले में कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रो. ललित तिवारी का कहना है कि अनुकुल वातावरण के कारण ऐसा देखने को मिला है.

Credit: Social Media

26 दिन पहले खिल गए फूल

    उन्होंने कहा कि, तय समय से 26 दिन पहले ही फूल खिल गया है जिसके कारण इसके रंग में थोड़ा बदलाव आया है.

Credit: Social Media

बुरांश के जूस

    बता दें कि, बुरांश के जूस दिल और लिवर के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories