आखिर क्यों शराब में तैरती है बर्फ लेकिन पानी में डूब जाती है जानिए सही जवाब


2024/03/17 21:24:29 IST

शराब

    शराब में बर्फ हमेशा डूब जाती है. पैक बनाते समय लोग शराब में बर्फ के टुकड़े डालने है, लेकिन से तैरने की जगह डूब जाते हैं.

Credit: google

शराब पीना हानिकारक

    शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है उसके बाद लोग इसका सेवन करते हैं.

Credit: google

शराब में बर्फ डूबने का कारण

    पानी में बर्फ तैरनी है, लेकिन शराब में डूब जाती है. ऐसा घनत्व की वजह से होता है.

Credit: google

घनत्व द्रव

    जब किसी पर्दाथ का घनत्व द्रव से अधिक होता है तो वह डूब जाता है. वहीं घनत्व कम होने से वह द्रव में तैरने लगता है.

Credit: google

किसका कितना है घनत्व

    बर्फ का घनत्व 0.917 प्रति सीमी, पानी का 1.0 प्रति सीमी और अल्कोहल का घनत्व 0.789 प्रति घन सेंटीमीटर है.

Credit: google

दूसरा कारण

    शराब में बर्फ डूबने का दूसरा कारण विलयन भी है. जब बर्फ को शराब में डालते हैं तो बर्फ के कण शराब में घुलने लगते हैं.

Credit: google

बर्फ पिघलना

    यह पिघलने की प्रक्रिया बर्फ के कणों को शराब के अंदर डूबोने लगती है.

Credit: google

View More Web Stories