क्या ट्रेन में सामान चोरी होने पर रेलवे लेगा जिम्मेदारी


2024/04/27 10:26:44 IST

सफर

    अक्सर लोगों को जब दूरी का सफर तय करना होता है. तो वह रेलवे से यात्रा करना पसंद करते हैं.

Credit: freepik

3 करोड़ यात्री

    भारतीय रेलवे में रोजाना करीबन 3 करोड़ यात्री सफर करते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है.

Credit: freepik

डिब्बे में सफर

    अगर आप ट्रेन के आरक्षित डिब्बे में सफर कर रहे हैं. और कोई चोरी कर लेता है तो इसकी हर्जाना रेलवे को चुकाना होगा.

Credit: freepik

आरक्षण डिब्बे

    जब यात्री आरक्षण डिब्बे में सफर कर रहे हैं तो उसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामाजिक तत्व ना एंट्री कर पाए इसकी जिम्मेदारी टीटीई और कोच अटेंडेंट की होती है.

Credit: freepik

सामान चोरी

    ऐसे में अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति कोच में घुसकर सामान चोरी करता है. तो इसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे को लेनी नहीं होती है.

Credit: freepik

कंज्यूमर कोर्ट

    रेलवे का ऐसा कोई कानून नहीं है. लेकिन कंज्यूमर कोर्ट ने अपने दो फसलों में ऐसे मौकों को लेकर फैसला यात्री के पक्ष में दिया है.

Credit: freepik

View More Web Stories